राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप और सिंधी समाज में अस्पताल में लगाई ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन - corona virus news

कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए अब लॉकडाउन की अवधि को भी बढ़ा दिया गया है. वहीं, प्रतापगढ़ में भी मंगलवार को जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप और सिंधी समाज सेवा समिति की ओर से जिला प्रशासन को ऑटोमैटिक सैनिटाइजर मशीन भेंट की गई है.

प्रतापगढ़ की खबर, covid 19 news
समाजसेवियों ने भेंट की ऑटोमैटिक सैनिटाइजर मशीन

By

Published : Apr 14, 2020, 7:54 PM IST

प्रतापगढ़. शहर के समाजसेवियों की ओर से पिछले दिनों जिला अस्पताल के मातृ शिशु वार्ड में ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन को लगाया गया था. इसके बाद मंगलवार को जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप और सिंधी समाज सेवा समिति की ओर से भी जिला अस्पताल प्रशासन को ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन भेंट की गई है. इसके साथ ही जिला अस्पताल में संगठन के कार्यकर्ताओं की ओर से कोरोना योद्धाओं का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया.

कोरोना योद्धाओं का किया माल्यार्पण

पढ़ें-लॉकडाउन तोड़ने वालों की अब नहीं खैर, प्रतापगढ़ में ड्रोन से नजर रखेगी पुलिस

जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप और सिंधी समाज सेवा समिति प्रतापगढ़ की ओर से जिला अस्पताल में ऑटोमैटिक सैनिटाइजर मशीन पैनल विद सेंसर भेंट की है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु ऑटोमैटिक सैनिटाइजर मशीन भेंट की गई.

फूलों से जताया गया आभार

इस दौरान जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष अरुण छोरियां, सिंधी समाज सेवा समिति संयोजक लक्ष्मण बुलचंदानी, जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप के श्रीपाल जैन, संजय जैन, राकेश तडवेचा, आशीष भंडारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसके साथ ही जिला अस्पताल से डॉक्टर ओपी दायमा, डॉ. नरेश कुमावत और नर्सिंग एसोसिएशन जिला अध्यक्ष मनोज पासवान भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details