प्रतापगढ़. जिले के सीतामाता अभयारण्य में बजरी माफियाओं ने वनकर्मियों पर हमला कर दिया. इस घटना में वनकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, घटना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से जंगल में दबिश देकर मंगलवार को छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. इधर, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायल वनकर्मियों से मुलाकात किए व उनका हालचाल जाना.
सीतामाता अभयारण्य के जाखम रेंजर सोमेश्वर त्रिवेदी ने बताया कि तीन दिन पहले सीतामाता अभयारण्य में नाकाबंदी के दौरान बजरी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका गया तो माफियाओं की ओर से वनकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी गई. इसके बाद वन विभाग की टीम पर बजरी माफिया गैंग के करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर दिया. साथ ही छह वनकर्मियों को बंदी बनाकर आरोपी अपने साथ जीप में बैठाकर जंगल में ले गए और वहां उनसे मारपीट की.