प्रतापगढ़.देश में फैले कोरोना वायरस के कारण सरकार ने लॉकडाउन लगाया है, जिसमें सरकार ने लोगों को कुछ छूट भी दी है. लेकिन अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए लगातार अफवाहें भी बाजारों में दौड़ रही हैं, जिसमें लोगों का कहना है कि बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए 15 जून से लॉकडाउन फिर से लागू कर दिया जाएगा. ऐसे में कई लोग गुटखा, पान-मसाले की दुकानों की ओर तेजी से दौड़ पड़े. इसमें छोटे बड़े सभी व्यापारियों ने इस मौके का फायदा उठाकर उनकी कालाबाजारी करनी भी शुरू कर दी है.
प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए अंतरराज्यीय सीमाओं पर सख्ती बढ़ाने के बाद से उपजी लॉकडाउन बढ़ने की अफवाह ने शहर सहित जिले भर में अफरा-तफरी मचा दी है. फिर से लॉकडाउन लागू होने की एक अफवाह के कारण पान मसालों की दुकानों पर लोगों की भीड़-उमड़ पड़ी. लोगों ने कोरोना वायरस तक की परवाह नहीं की और बिना मास्क के भीड़ में उमड़ पड़े. बेचने वालों ने भी इसका पूरा फायदा उठाया. कुछ देर बाद ही गुटखा, तम्बाकू की बिक्री चार गुना दामों पर शुरू हो गई.
कारोबारियों ने की पान मसाला खत्म होने की घोषणा...
बता दें कि शहर में महज 4 घंटे में ही कारोबारियों ने पान मसाले के खत्म होने की घोषणा भी कर दी, लेकिन हकीकत ये थी कि इसकी जमकर कालाबाजारी हुई. गोदामों और दुकानों से हटाकर बड़ी मात्रा में पान मसाले के माल को दूसरी जगहों पर भेज दिया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए नगर के बड़े-बड़े व्यापारियों की दुकानों पर जमा भीड़ तितर-बितर तो कर दी, लेकिन बड़े-बड़े व्यापारियों ने अपने घरों से कालाबाजारी को अंजाम दिया.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात भी शहर में गुटका, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट की कालाबाजारी हो रही थी. जिले भर में करीब 4 घंटे तक ये खेल चलता रहा. जिले में पांच-छह बड़े कारोबारियों से बात की तो उनका कहना था कि वो क्या करें, लोग डिमांड कर रहे हैं.
सरकार का एक आदेश और फैल गई ये दो अफवाह...
बुधवार दोपहर सरकार ने प्रदेश की सभी सीमाएं सील करने के आदेश दिए. सीमाओं पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया. बिना अनुमति किसी को नहीं आने दिया गया, जिसके बाद आदेश को संशोधित भी कर दिया गया, लेकिन अफवाह के बीच लोगों ने जमकर गुटखे तम्बाकू की कालाबाजारी की.