प्रतापगढ़. शहर में शुक्रवार को एक दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का कपड़ा और फर्नीचर जलकर राख हो गया. साथ ही दुकान के पास गलियारे में खड़ी एक स्कूटी और इलेक्ट्रिक व्हीकल भी जल गए. पुलिस कर्मियों और दमकल कर्मियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
फायर स्टेशन इंचार्ज सावन चनाल ने बताया कि सुबह 4 बजे शहर के महल दरवाजा इलाके में अशोक कंकरेचा के मकान के नीचे मार्केट में रखें दुपहिया वाहनों में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. जैसे-तैसे दोनों वाहनों की आग बुझाई गई. इस बीच पास ही स्थित पालीवाल ड्रेसेस रेडीमेड कपड़ों की दुकान से धुआं निकलता दिखाई दिया. सूचना पर गश्त कर रहे पुलिस जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और दुकान का शटर खोला. इस दौरान आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी. लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर स्टेशन इंचार्ज सावन चनाल के नेतृत्व में फायरकर्मी मौके पर पहुंचे और विद्युत आपूर्ति बंद करवाई.