प्रतापगढ़. जिले में महाशिवरात्रि के दिन से शुरू होने वाले चार दिवसीय मेले को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. मेले में दुकानें भी लगभग सज चुकी है. नगर परिषद की ओर से लगने वाले इस मेले में इस बार सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है.
पुलिस प्रशासन की और से सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गए हैं. मेले को लेकर प्रांगण में जगह-जगह पहली बार सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. इसके साथ ही इंदिरा कॉलोनी स्थित पुलिस चौकी में इसके लिए अलग से कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जहां पुलिस के जवान लगातार मेले पर निगरानी बनाए रखेंगे. इसके साथ ही मेले में सुरक्षा व्यवस्था के भी माकूल प्रबंध किए गए हैं. डीएसपी बेनी प्रसाद ने बताया कि मेले कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलेभर के पुलिस जाप्ते को मेले की सुरक्षा में लगाया गया है.