राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः छोटीसादड़ी में 3 दिन के अंदर फायरिंग की दूसरी वारदात...एक की मौत, एक घायल - ETV Bharat news

प्रतापगढ़ में तीन दिन के अंदर ही फायरिंग की दूसरी वारदात को अंजाम दिया गया. जिले की छोटी सादड़ी में फायरिंग की घटना हुई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल हो गया.पुलिस का कहना है प्रथम दृष्टया वारदात का कारण पैसे की लेनदेन को माना जा रहा है. फायरिंग की घटना को अनजाम देने वाले आरोपी मोके से फरार हो गए हैं.

छोटीसादड़ी में फायरिंग, firing in chotisadadi
3 दिन के अंदर फायरिंग की दूसरी घटना

By

Published : May 28, 2020, 2:12 PM IST

छोटीसादड़ी (प्रतापगढ़). जिले में तीन दिन के अंदर ही एक बार फिर से फायरिंग की वारदात सामने आई है. जिससे पूरे जिले में सनसनी फैल गई. बता दे की जिले की छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के देवली गांव के जंगल में फायरिंग की घटना हुई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

3 दिन के अंदर फायरिंग की दूसरी घटना

छोटीसादड़ी थाना अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया की चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा के रहने वाले बजरंग दल के संहयोजक भारत वैष्णव की मौत हो गई. वही डूंगला निवासी किशनदास वैष्णव गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर पंहुच कर घायल को उपचार के लिए छोटीसादड़ी के अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं मृतक के शव को छोटीसादड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस का कहना है प्रथम दृष्टया वारदात का कारण पैसे की लेनदेन को माना जा रहा है. फायरिंग की घटना को अनजाम देने वाले आरोपी मोके से फरार हो गए हैं.

पढ़ेंःकोरोना से झुंझुनू में पहली मौत, प्रवासी मजदूर था मृतक

घटना के बाद छोटीसादड़ी पुलिस ने नाकाबंदी शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक देवली गांव के जंगल में दो लोगों पर टोपीदार बंदूक से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. जिले में तीन दिन के अंदर यह दूसरी फायरिंग की वारदात है. इससे पहले जिला मुख्यालय से महज दस किलोमीटर की दूरी पर भी हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक पर भी दो नाबालिगों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. हांलाकि पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिगों को डिटेन कर लिया है. जिले में लगातार हो रही वारदातों को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं. जिसके बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details