छोटीसादड़ी (प्रतापगढ़). जिले में तीन दिन के अंदर ही एक बार फिर से फायरिंग की वारदात सामने आई है. जिससे पूरे जिले में सनसनी फैल गई. बता दे की जिले की छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के देवली गांव के जंगल में फायरिंग की घटना हुई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
छोटीसादड़ी थाना अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया की चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा के रहने वाले बजरंग दल के संहयोजक भारत वैष्णव की मौत हो गई. वही डूंगला निवासी किशनदास वैष्णव गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर पंहुच कर घायल को उपचार के लिए छोटीसादड़ी के अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं मृतक के शव को छोटीसादड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस का कहना है प्रथम दृष्टया वारदात का कारण पैसे की लेनदेन को माना जा रहा है. फायरिंग की घटना को अनजाम देने वाले आरोपी मोके से फरार हो गए हैं.