प्रतापगढ़. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया रविवार को प्रतापगढ़ की एक दिवसीय यात्रा पर रहे. इस दौरान पूनिया ने सबसे पहले भाजपा के कार्यालय के लिए जमीन का मौका मुआयना किया. जिसके बाद पुन: सर्किट हाउस पहुंच करीब 11 बजे भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक ली.
बैठक के बाद प्रेस वार्ता कर पूनिया ने नवनिर्वाचित नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत की. जिसके बाद पूनिया बांसवाड़ा के लिए रवाना हो गए. पूनिया प्रेस वार्ता में सबसे पहले राजस्थान सरकार पर जमकर बरसे. पूनिया ने कहा कि राजस्थान को कानून व्यवस्था में शांति का प्रदेश माना जाता था, लेकिन पहली बार प्रदेश में 6 लाख 14 हजार मुकदमें दर्ज हुए है, जो साधारण मुकदमे नहीं है.
पढ़ें-मैं भी अपनी मां की तरह भाजपा के दीपक को कभी बुझने नहीं दूंगी: वसुंधरा
यह मुकदमे हत्या, बलात्कार, डकैती सहित कई तमाम बड़े मुकदमे है. साथ ही पूनिया ने बताया कि 9 से 14 तारीख तक अभियान की शुरूआत की जा रही है, जिसमें प्रदेश स्तर पर भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इसके साथ ही पूनिया ने केन्द्र सरकार की ओर से राज्य में मिलने वाली योजनाओं को गिनाया.
प्रेस वार्ता के दौरान पूनिया ने गुटबाजी और चुनावों में हुई क्रांस वोटिंग को लेकर कहा कि इसी चिंता को लेकर मैं प्रतापगढ़ आया हूं. भारतीय जनता पार्टी का एक अच्छा मजबुत जिला प्रतापगढ़ रहा है. पूनिया ने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी की पार्टी के प्रमुख व्यक्ति आने वाले समय में यहा आकर समुओं से बात करेगा. भाजपा की ओर से पहले अजय मुहीम चलाई गई थी जिसे फिर से जीवित करेंगे.
पूर्व मंत्री रहे नदारद, पूनिया ने कहा मैं खुद उनसे मिलकर आया
पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के कार्यक्रम में नदारद रहने पर पूनिया ने कहा कि मैं खुद उन्से मिलकर आया हुं. हमारी एक लम्बी मुलाकात उनसे हुई है. उनके पुत्र और भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री हेमंत मीणा यहां आए है. गौरतलब है कि पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा को वसुंधरा राजे गुट का माना जाता है.
डर्टी वीडियों पर बोले पूनिया, समय पर होगी कार्रवाई
नगर निकायों के चुनावों के चलते छोटीसादड़ी के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष का एक डर्टी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिस पर पूनिया ने कहा कि ऐसी जानकारी मेरे पास आई थी. जिसको लेकर मेने बात भी की थी. मैने कहा है सभी को राजनिति और समाजिक कार्यक्रम में ऐसा ध्यान रखना चाहिए, जो भी होगा समय पर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-राजस्थान विधानसभा में कल से मंत्री और विधायकों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
पूर्व मंत्री के बयान पर कहा, बयानों में रहे मर्यादा
जिले में लम्बे समय से भाजपा में गुटबाजी का दौर जारी है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के माने जाने वाले गुट ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था. जिसमें पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता नंदलाल मीणा ने बयान देते हुए कहा था कि पार्टी में भितरघात करने वालों को जुत्ते मारकर पार्टी से बाहर किया जाएगा. वहीं जिले की नई कार्यकारणी को भी मानने से इंनकार कर दिया था. जिस पर पूनिया ने जवाब देते हुए कहा कि में इन बयानों के बारे में कुछ नहीं कहुंगा. हमारी कोशिश रहे की बयानों की अपनी एक मर्यादा रहे.
साथ ही पूनिया ने कहा कि मैं पहले की बात नहीं करता, मैं आज की बात करता हुं. पार्टी में आपसी समन्वय की कमी है जो दूर की जाएगी. इसी के साथ भाजपा के पदाधिकारियों की ओर से अपने ही कार्यकताओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की बात पर पूनिया ने कहा ऐसे जो भी मामले है जो पार्टी के भितर हो या बाहर हो ऐसे सभी मामलों का संमाधान करेंगे.