पीपलखूंट (प्रतापगढ़).पिछले दिनों जिले के पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर बाइक सवार युवक ने सेल्समैन से 67 हजार रुपए की लूट लिए थे. पुलिस ने इस वारदात का खुलासा किया है. पीपलखूंट थाना पुलिस ने बताया कि पेट्रोल पंप के सेल्समैन प्रार्थी कमलेश उर्फ लाला गुर्जर ने ही अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.
बता दें कि लूट की वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई थी. वारदात के बाद सेल्समैन ने पीपलखूंट थाने में हुई वारदात की रिपोर्ट भी पेश की थी. पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि सेल्समैन कमलेश उर्फ लाला गुर्जर ने अपने रिश्तेदार राहुल गुर्जर के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें.पाली में युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग, मौके पर हुई मौत
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 67000 रूपये और घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल टीवीएस आरजे 03 एसडी 0968 को बरामद कर जब्त की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
वहीं धौलपुर के अब्दुलपुर गांव में बच्चों को लेकर शुरू हुए विवाद में दबंगों ने एक दलित युवक की लाठी, सरियों और बंदूक की बटों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. युवक की हत्या के बाद गांव में तनाव के हालात पैदा हो गये हैं. एहतियातन गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.