राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रतापगढ़ में हो रहे विभिन्न अयोजन - प्रतापगढ़ राजस्थान न्यूज

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के निर्देशन में शहर में 'रन एंड वॅाक' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका मकसद आमजन को यातायात संबंधित नियमों की जानकारी देना और जागरूक करना है.

प्रतापगढ़ न्यूज, प्रतापगढ़ राजस्थान न्यूज, pratapgarh news, pratapgarh city council news

By

Published : Aug 26, 2019, 9:43 AM IST

प्रतापगढ़. पुलिस उपाधीक्षक गोवर्धन लाल खटीक के निर्देशन में नगर परिषद से 'रन एंड वॅाक' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत पुलिस जवानों ने नगर परिषद से होकर शहर के प्रमुख मार्ग सदर बाजार, लोहार गली, गोपालगंज गांधी चौराहे पर लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी.

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत "रन एंड वॅाक" कार्यक्रम का आयोजन

पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल खटीक ने बताया कि विगत समय में सड़क दुर्घटना में हुई वृद्धि को पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने गंभीरता से लिया है. अवाना ने प्रत्येक जवान से लेकर अधिकारियों को अपने कार्यकाल में यातायात नियमों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को एक-एक व्यक्ति की जान बचाने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत सोमवार को प्रतापगढ़ शहर में रन एंड वाक आयोजन किया गया.

पढ़ें- एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप में कजाकिस्तान ने भारत को हराया

यातायात के नियमों से आमजन को कराया अवगत

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पीपलखूंट उपखण्ड भी में दौड़ का आयोजन कर लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई. पीपलखूंट थाना अधिकारी हजारी लाल मीणा ने बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत थाना परिसर से अंबेडकर सर्किल होते हुए तहसील कार्यालय तक दौड़ का आयोजन किया गया. इसके तहत लोगों को संदेश दिया गई कि वह शराब पीकर वाहन न चलाएं.

सभी से नियमों का पालना करने की अपील-

साथ ही लोहेलमेट का प्रयोग करे. दो पहिया वाहन पर दो से अधिक सवारियां नही बिठाये. लोडिंग वाहन में सवार नहीं बिठाये. वाहन की आरसी बीमा ड्राइविंग लाइसेंस मूल नहीं तो फोटो कॉपी हमेशा अपने साथ मे रखे. बिना नंबर प्लेट के वाहन न चलाएं.

पढ़ें- RU छात्रसंघ चुनाव 2019: NSUI ने जारी किया घोषणा-पत्र, इन मुद्दों को दी जगह

हेलमेट वाहन रैली निकालकर दिया सड़क सुरक्षा का संदेश-
इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले के सभी थानों में विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं. रठांजना थाने में पुलिसकर्मियों ने हेलमेट वाहन रैली निकाली. थानाधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि सुबह थाना परिसर से शुरू हुई हेलमेट रैली थाना क्षेत्र के सभी गांव में पहुंची. वहां यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. वहीं, अरनोद थाना अधिकारी धर्म सिंह मीणा ने अरनोद रोड पर स्थित बालिका आश्रम छात्रावास में पहुंचकर बालिकाओं को भी यातायात के नियमों की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details