प्रतापगढ़. शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रोडवेज डिपो की ओर जा रही रोडवेज बस ने बिजली के पोल को टक्कर मार दी. जिसके बाद पोल गिर गया. बिजली के पोल के गिरने से सड़क पर खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना पर प्रशिक्षु अधिकारी पीयूष और एएसआई पारस कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग के कर्मचारियों की मदद से पोल को हटाया.
बड़ा हादसा टला...रोडवेज बस ने विद्युत पोल को मारी टक्कर, पास खड़ी कार क्षतिग्रस्त
प्रतापगढ़ के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रोडवेज डिपो की ओर जा रही रोडवेज बस ने बिजली के पोल को टक्कर मार दी. जिसके बाद पोल गिर गया. बिजली के पोल के गिरने से सड़क पर खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई.
पुलिस ने बताया कि कार मालिक द्वारा घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. गौरतलब है कि मुख्य मार्ग पर नाले के निर्माण की वजह से रोडवेज बस कॉलोनी के भीतर होते हुए डिपो की ओर जा रही थी. इस दौरान बिजली के तार बस से उलझ गए और झटके के साथ बिजली का पोल नीचे गिर गया. पोल गिरने से पास में खड़ी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने जेसीबी की मदद से पोल को हटाकर कार को हटाया.
कॉलोनी के लोगों की सूझबूझ की वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पोल के गिरते ही लोगों ने तुरंत विद्युत निगम को सूचना दी और बिजली कटवाई. जिससे करंट फैलने और आगजनी होने जैसी घटना होने से बच गई. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.