प्रतापगढ़.जिले के छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को 5 हजार रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. उदयपुर पुलिस महा निरीक्षक विनीता ठाकुर आईपीएस और जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट की ओर से चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है. आरोपी हत्या, चंदन तस्करी जैसे मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था.
5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार सीआई रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्थाई वारंटी मांगीलाल मीणा के खिलाफ रात के समय घर में घुसकर चोरी कर हत्या करने, चंदन तस्करी, नकबजनी, चोरी, लड़ाई झगड़ा जैसे चार से अधिक संगीन मामले मध्य प्रदेश के उज्जैन, सारंगपुर पुलिस थाने में चल रहे है. साथ ही इंदौर मध्यप्रदेश पुलिस की ओर से वारंटी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है.
ये पढ़ें:प्रतापगढ़ में भूमाफिया को गिरफ्तार कर पत्रकार को पुलिस ने छुड़वाया
बता दें कि छोटी सादड़ी थाना पुलिस की गठित टीम के कांस्टेबल महिपाल सिंह और सुरेश जाट शा की ओर से आरोपी पर निगरानी रखी जा रही थी. शनिवार को गठित टीम ने आरोपी को काफी मशक्कत के बाद पकड़ा और उसे गिरफ्तार कर पुलिस थाने लेकर आए. जहां आरोपी से पूछताछ जारी है. छोटी सादड़ी थाना पुलिस की ओर से लगातार अन्य जिलों से अपराध कर आने वाले आरोपियों की धरपकड़ जारी है.
प्रतापगढ़ विधायक को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार...
प्रतापगढ़ के कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा को धमकी देने वाले आरोपी को बांसवाड़ा में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बांसवाड़ा शहर पुलिस ने शनिवार को दबिश देकर आरोपी को गढ़ी इलाके से दबोच लिया. इसके बाद उसे कोतवाली थाने लाया गया, जहां से उसे प्रतापगढ़ पुलिस के हवाले किया गया.
पुलिस के अनुसार प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर धमकी दी गई थी. इस मामले में विधायक मीणा द्वारा प्रतापगढ़ के कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई थी. इस दौरान प्रतापगढ़ पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि धमकी देने वाला व्यक्ति बांसवाड़ा जिले के गढ़ी विधानसभा क्षेत्र का रहने वाला है. इस पर बांसवाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे प्रतापगढ़ थाना पुलिस को सौंप दिया गया है.