प्रतापगढ़. जिले की पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व दो बालिकाओं के साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. दोनों ने एक शादी समारोह में गई दो बालिकाओं को जबरन उठाकर करीब 2 किलोमीटर दूर ले जाकर सुनसान खेत में बारी-बारी से रेप किया था. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पीसी रिमांड पर भेजा (Rape accused sent to PC remand) है. दोनों आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी थाना सालमगढ़ में मारपीट व लूट के प्रकरण दर्ज हैं.
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि गत 21 मई को एक जगह विवाह का आयोजन था. इसमें शामिल होने गई दो बालिकाओं को आरोपी रात करीब 10-11 बजे शादी के घर से जबरन उठाकर करीब 2 किलोमीटर दूर सुनसान खेत में ले गए. जहां बारी-बारी से दोनों बालिकाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद बालिकाएं शादी वाले घर पहुंची, जहां आपबीती सुनाई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया.