प्रतापगढ़. राजस्थान में 20 जिलों की 90 निकायों में 28 जनवरी को मतदान संपन्न् हुआ. प्रतापगढ़ के दोनों नगर निकायों में 81.37 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रतापगढ़ नगर परिषद में 79.08 प्रतिशत और छोटी सादड़ी में 84.73 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चला. सुबह सर्दी के चलते कम लोग बूथ तक पहुंचे लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ी मतदान की प्रक्रिया में भी तेजी आई.
पढ़ें:Rajasthan Municipal Election 2021: 90 निकायों में 76.52 प्रतिशत हुआ मतदान, 9930 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद
मतदान केंद्रों पर पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नजर आए. एसपी चुनाराम जाट के निर्देशन में मोबाइल पार्टियां पूरे शहर में गश्त करती रही. मतदान केंद्रों पर कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के साथ मोबाइल और वाहन ले जाने पर भी सख्ती बरती गई.
राजसमंद के देवगढ़ में चुनाव
देवगढ़ नगर पालिका चुनाव में 10 बजे तक मतदान 21.31 प्रतिशत रहा. दोपहर में मतदान का प्रतिशत बढ़कर 54.44 प्रतिशत हो गया. कुल मतदान 81.18 प्रतिशत हुआ.
चूरू में निकाय चुनाव
चूरू की आठ निकायों में 76.62 प्रतिशत मतदान हुआ. जिले की आठ नगर निकायों में गुरुवार को छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. शहरी सरकार के लिए हुए मतदान में मतदाताओं ने भी उत्साह से भाग लिया यहां जिले की आठ नगर निकायों में 76.62 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
जिला निर्वाचन अधिकारी सांवरमल वर्मा ने बताया कि गुरुवार को कुल 2 लाख 97 हजार 19 मतदाताओं में से 2 लाख 27 हजार 575 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर 76.62 प्रतिशत मतदान किया. नगरपरिषद सुजानगढ़ में 73.84 प्रतिशत एवं नगरपालिका बीदासर में 76.21 प्रतिशत, छापर में 74.42 प्रतिशत, राजलदेसर में 77.95 प्रतिशत, रतनगढ़ में 78.61 प्रतिशत, रतननगर में 80.05 प्रतिशत, सरदारशहर में 75.51 प्रतिशत एवं नगरपालिका तारानगर में 82.43 प्रतिशत मतदान हुआ.