प्रतापगढ़. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने दूसरी तो कांग्रेस ने पहली सूची जारी कर दी है. भाजपा ने जिले के दोनों विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. वहीं कांग्रेस ने भी प्रतापगढ़ सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया है. प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से एक बार फिर पिछले चुनाव की ही भाजपा से हेमंत मीणा व कांग्रेस से रामलाल मीणा आमने-सामने होंगे. वहीं धरियावद में भाजपा ने इस बार नए चेहरे कन्हैयालाल मीणा को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अभी तक इस सीट से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.
भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे रामलाल मीणा : प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने हेमंत मीणा पर दांव खेला है. हेमंत मीणा लगातार 35 वर्षों तक विधायक व भाजपा से पूर्व मंत्री रहे नंदलाल मीणा के बेटे हैं. मीणा प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पिछले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के उम्मीदवार थे. हालांकि, पिछले चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, दूसरी ओर रामलाल मीणा को 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने पहली बार टिकट दिया था. उन्होंने प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से 16 हजार 680 वोटों से जीत हासिल की थी. रामलाल मीणा सबसे पहले बीजेपी में रहते हुए जिला परिषद में भाजपा से उप जिला प्रमुख रहे थे. अनबन के चलते मीणा भाजपा छोड़कर किरोड़ी लाल मीणा के साथ जुड़े. 2013 में उन्होंने राजपा से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, हालांकि उनको हार का सामना करना पड़ा था. जब किरोड़ी लाल मीणा भाजपा के साथ फिर से जुड़ गए तो रामलाल मीणा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने रामलाल मीणा को अपना उम्मीदवार घोषित किया था, जिसमें मीणा 16 हजार 680 वोटों से विजयी हुए थे. अब इस बार भी विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ विधानसभा से दोनों ही पार्टियों ने अपने पुराने चेहरों पर ही दांव लगाया है.