प्रतापगढ़.जिले केपीपलखूंट में राणा पूंजा भील आश्रम छात्रावास, रानी देवली मीणा बालिका आश्रम छात्रावास में क्वारेंटाइन किए गए एमपी के 107 मजदूराें ने मंगलवार काे घर भेजने की मांग करते हुए सांकेतिक भूख हड़ताल कर दी. हालांकि सूचना पर पीपलखूंट एसडीएम सहित चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर इन्हें पोहे खिलवाए. लेकिन मजदूर घर जाने पर अड़े हुए हैं और भूख हड़ताल की चेतावनी दे रहे हैं.
बता दें कि इन श्रमिकाें काे 30 मार्च से पीपलखूंट प्रशासन ने क्वारेंटाइन कर रखा है. सभी मजदूर मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की बाजना तहसील के संगेचरा के आसपास के गांवों के हैं, जो राजस्थान सीमा के नजदीक है. करीब 22 दिन बीत के बाद अब ये अपने घर जाने की जिद करने लगे हैं. वर्तमान स्थिति के अनुसार प्रदेश से बाहरी राज्यों में तो दूर एक से दूसरे जिले में लोगों को जाने की मनाही है. ऐसे में राज्य से बाहर भेजने की इनकी यह जिद प्रशासन, चिकित्सा, पुलिस को परेशानी में डाल रही है.
प्रशासन ने पीपलखूंट के दो अलग-अलग छात्रावास में इन 107 मजदूरों को क्वारेंटाइन किया हुआ है. हालांकि क्वारेंटान की सीमा भी 28 दिन की है जबकि इन्हें अब तक 22 दिन हुए हैं. परिसर में बाहर आकर भूख हड़ताल की चेतावनी देने पर पीपलखूंट एसडीएम दिनेश मंडाेवरा मौके पर पहुंचे और समझाइश से सभी की भूख हड़ताल तुड़वाते हुए पोहे खिलवाए. लेकिन दोपहर तक वे बाहर ही बैठे रहे.