प्रतापगढ़. राज्य सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए चना और सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू कर दी है. इसी के तहत शुक्रवार को प्रतापगढ़ की बगवास फल सब्जी मंडी में 30 किसानों के चना और सरसों की तुलाई की गई.
साथ ही 2000 गेहूं के कट्टों की भी यहां पर आवक हुई. भारतीय खाद्य निगम की ओर से समर्थन मूल्य पर यह खरीद 30 जून तक की जाएगी. कृषि उपज मंडी समिति सचिव मदन लाल गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर बीती 25 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू की गई थी. शुक्रवार से चना और सरसों की खरीद भी प्रारंभ कर दी गई है.
प्रतापगढ़ में चना और सरसों की समर्थन मूल्य पर हुई खरीदी पूरे जिले में इसके लिए 21 केंद्र बनाए गए हैं. अरनोद और छोटी सादड़ी में भी यह खरीद प्रारंभ हो चुकी है. चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4875 रुपए प्रति क्विंटल, तो सरसों का 4425 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से प्रदान किया जा रहा है. गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रूपए है. बड़ी संख्या में पहुंच रहे किसानों को राहत प्रदान करने के लिए यहां विशेष इंतजाम किए गए हैं.
पढ़ें:भरतपुर के प्रोफेसर ने कैनवास पर उतारी 'लॉकडाउन' सीरीज, जानिए क्या है खास...
यहां किसानों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और मुंह पर मास्क लगाने की लगातार अपील की जा रही है. गुर्जर ने बताया कि समर्थन मूल्य पर अपनी उपज को लेकर आने वाले किसानों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. उसके बाद टोकन मिलने पर तय दिनांक को अपनी उपज लेकर मंडी में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आ सकते हैं.