राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में होने वाली रैली का निमंत्रण देने पहुंचे राजस्थान SC ST परिषद के अध्यक्ष, कहा- योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा - Rajasthan hindi news

जयपुर में दो अप्रैल को होने वाली रैली का निमंत्रण देने प्रतापगढ़ पहुंचे राजस्थान SC ST परिषद के अध्यक्ष जगदीश मीणा ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

जयपुर के मानसरोवर में एससी एसटी रैली
जयपुर के मानसरोवर में एससी एसटी रैली

By

Published : Mar 25, 2023, 11:11 AM IST

राजस्थान SC ST परिषद के अध्यक्ष

प्रतापगढ़. जयपुर में आगामी 2 अप्रैल को मानसरोवर में आयोजित होने वाली अनुसूचित जाति जनजाति की विशाल रैली का निमंत्रण देने के लिए शनिवार को राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारी प्रतापगढ़ पहुंचे. यहां पर उन्होंने समाज के लोगों को पीले चावल देकर कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया.

परिषद के प्रदेश प्रवक्ता बिहारीलाल सोलंकी ने बताया कि आगामी 2 अप्रैल को जयपुर के मानसरोवर में परिषद की ओर से प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन किया जा रहा है. रैली में पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लोग भाग लेंगे. कार्यक्रम का निमंत्रण देने के लिए प्रतापगढ़ पहुंचे परिषद के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश मीणा का सर्किट हाउस में जोरदार स्वागत किया गया.

पढ़ें.खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा- एससी आयोग को दिलवाओ दर्जा, मैं इस्तीफा देने को तैयार

राजस्थान एससी-एसटी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश मीणा ने कहा कि संगठन बाबा साहब अंबेडकर के 3 सूत्रीय प्रकल्प को आगे बढ़ा रहा है. पहला समाज को शिक्षित बनाएंगे, दूसरा शिक्षित बनकर संघर्ष करेंगे और तीसरा संघर्ष करके अपने अधिकारों को हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार एससी एसटी वर्ग के लिए कई योजनाएं तो बना रही है लेकिन धरातल पर लोगों को उनका लाभ नहीं मिल रहा है. सरकार उचित कार्रवाई कर लोगों तक उन योजनाओं का लाभ पहुंचाए.

उन्होंने कहा कि अब अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग का व्यक्ति जाग चुका है और वह अपने हक के लिए संघर्ष भी कर रहा है. इस दौरान जिला अध्यक्ष पद पर साकथली खुर्द सरपंच रामलाल मीणा का मनोनयन किया गया. मीणा शीघ्र अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे.आगामी दिनों में प्रतापगढ़ में परिषद का जिला सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details