प्रतापगढ़.जिले के अरनोद उपखंड के गांव की रहने वाली और बांसी रेंज में वनपाल पद पर कार्यरत सोनम मीणा 3 मार्च से 7 मार्च 2020 तक भुवनेश्वर (उड़ीसा) में आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेगीं. बता दें कि सोनम मीणा का अखिल भारतीय वन विभाग के राष्ट्रीय स्तर खेलकूद प्रतियोगिता के लिए बतौर धावक राजस्थान की टीम में चयन किया गया है.
सोनम ने बताया कि बचपन से ही उसे दौड़ में काफी रुचि थी. कई बार जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया और अब राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने से वह बहुत खुश हैं. वन विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 100 मीटर और 4.100 मीटर में राष्ट्रीय स्तर के ट्रैक पर दौड़ेगी. साथ ही स्विमिंग में 50 मीटर बटर फ्लाई प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेगी. सोनम शादीशुदा है और उनके पति राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल है. प्रतापगढ़ जिले के सुदूर आदिवासी अंचल होने और सुविधाओं के अभाव में भी राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने पर परिजन और समाज के लोगों के साथ विभागीय अधिकारी और कर्मचारी में भी खुशी है.
इसी तरह प्रतापगढ़ जिले की पहली महिला तैराक रामकन्या मीणा का भी राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है. भुवनेश्वर उड़ीसा में राजस्थान तैराकी टीम का नेतृत्व करेगी. जिले के पीपलखूंट उपखंड की ग्राम पंचायत सेमलिया की निवासी और उपवन संरक्षक प्रतापगढ़ के वन नाका सुहागपुरा में कार्यरत सहायक वनपाल रामकन्या मीणा का अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के लिए राजस्थान की टीम में चयन हुआ है.