प्रतापगढ़. केसुंदा गांव के विकास प्रजापत की आरोपियों ने इसलिए पीट-पीटकर हत्या कर दी थी कि उसने गत दिनों एक आरोपी अरविंद की पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल (Angry accused killed young man after video of assault went viral) कर दिया था. आरोपियों से पुलिस की पूछताछ और पुलिस जांच में इसका खुलासा हुआ है. पुलिस का कहना है कि पार्टी विशेष का झंडा लगाने से नाराज होकर हत्या करने की बात सोशल मीडिया पर चल रही है, यह गलत है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि विकास के पिता श्यामलाल प्रजापत को उसी के गांव के रहने वाले आरोपी अरविन्द व जसपाल पिता भंवरलाल आंजना ने अपने दोस्तों शिवलाल व मोहित मराठा के साथ मिलकर उसको अगवाकर पिटाई की थी. गंभीर चोटें आने के कारण विकास की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. घटना में शामिल हर चारों आरोपियों को गिरफ्तार पूछताछ की गई. इस दौरान यह बात सामने आई हैं.
पुरानी रंजिश के चलते हुई है हत्या : एसपी ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि केसुन्दा गांव के ही बन्टी आंजना व घनश्याम आंजना के मामा खूदीलाल आंजना के साथ प्रकरण के आरोपी अरविन्द ने करीब 6 महीने पूर्व मारपीट की थी. इसी बात को लेकर बंटी आंजना व उसके साथियों द्वारा अरविन्द को पकड़ कर उसके साथ मारपीट की गई थी. जिसका वीडियो मृतक विकास प्रजापत ने बनाया था. मारपीट का यह वीडियो विकास ने थोड़े दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल किया था. विकास ने अपनी फेसबुक में भी इसे शेयर किया था.