प्रतापगढ़. कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान पुलिस के कई रूप लोगों को देखने को मिल रहे हैं. लोगों की भलाई के लिए पुलिस कभी सख्त रुख अपना रही है, तो कभी आगे आकर उनकी हर संभव मदद की कोशिश कर रही है. पिछले 3 दिनों में पुलिस ने प्रतापगढ़ जिले में मौजूद साढ़े चार हजार से ज्यादा मजदूरों की स्क्रीनिंग कर उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम किया है. इस दौरान पुलिस ने स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर उनके भोजन का इंतजाम भी किया.
मिनी सचिवालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कलेक्टर अनुपमा जोरवाल और पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि, लॉकडाउन के दौरान कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के साथ पुलिस सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन कर रही है. पिछले 3 दिनों में इलाकों से गुजरने वाले लगभग साढ़े चार हजार मजदूरों की स्क्रीनिंग करवाकर, उन्हें वाहनों के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंचाया गया है. इसमे कुछ मजदूर प्रतापगढ़ जिले के थे, तो कुछ झाबवा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर में फंसे हुए थे. इन मजदूरों में कुछ रास्ते में फंसे हुए थे या दूसरे इलाकों में मजदूरी कर वापस लौट रहे थे. पुलिस ने जिले की सीमाओं से गुजर रहे ऐसे मजदूरों को स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर भोजन मुहैया कराया और उनकी स्क्रीनिंग करवा कर उनको घरों तक भिजवाया.