प्रतापगढ़. राजस्थान में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है. प्रतापगढ़ में भी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में प्रतापगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 98 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, 20 लोगों को डिटेन करते हुए 49 वाहन जब्त किए हैं. इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि डीजीपी उमेश मिश्रा, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन और महानिरीक्षक पुलिस रेंज उदयपुर अजयपाल लाम्बा के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं. सक्रिय एवं आदतन अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की जा रही है.
जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध फायर आर्म्स, अवैध गतिविधीयों में लिप्त व्यक्तियों, हार्डकोर अपराधी एवं अन्य प्रकरणों मे वांछित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला प्रतापगढ़ में प्रभारी डीएसटी टीम प्रतापगढ़ व समस्त वृत्ताधिकारी, थानाधिकारी के द्वारा जिला स्तर एवं थाना स्तर की कुल 70 टीमों का गठन कर कुल 400 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का जाब्ता लगाकर अलग-अलग जगहों पर तलाशी करवाई गई. जिसमें कुल 98 अपराधियों को गिरफ्तार और 20 लोगों को डिटेन किया गया. सर्च के दौरान अवैध एवं संदिग्ध वाहन भी मिले, जिनमें दो फॉर्च्यूनर, 28 मोटरसाकिल, 6 स्कॉरपियो, 4 कार, 2 बोलेरो, 1 थार तथा 6 टेक्टर सहित कुल 49 वाहन जब्त किए गए.