राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Pratapgarh Police Big Action : इनामी अपराधी अयूब खान 10 अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार... - Pratapgarh Police Big Action

प्रतापगढ़ पुलिस ने इनामी अपराधी अयूब खान और उसके साथी को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया (Pratapgarh police arrested criminal with illegal weapons) है. इनके पास से 10 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. अयूब पर कुल 18 प्रकरण दर्ज हैं. अयूब हथियार तस्करी, हत्या, वाहन चोरी जैसे अपराधों में लिप्त रहा है और संगठित गैंग बना वारदातों को अंजाम देता है.

Pratapgarh police arrested criminal with illegal weapons
इनामी अपराधी अयूब खान 10 अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

By

Published : May 26, 2022, 7:14 PM IST

Updated : May 26, 2022, 10:28 PM IST

प्रतापगढ़. जिले की पुलिस की ओर से अवैध हथियारों पर लगाम लगाने को लेकर सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया (Pratapgarh police arrested criminal with illegal weapons) है. पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी अपराधी अयूब खान को 10 अवैध हथियारों के साथ गुरुवार को पकड़ा. अयूब पर कुल 18 प्रकरण दर्ज हैं.

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि पुलिस निरीक्षक दिलीप सिंह एवं डीएसटी टीम प्रभारी नरेंद्र सिंह के साथ पुलिस टीम ने 5 हजार रेंज स्तरीय टॉप टेन अपराधी अयूब खान को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. इससे जिले में अब तक का सबसे बड़ा हथियारों का जखीरा पकड़ा गया है. दुहन ने बताया कि गुरुवार को दो व्यक्ति सफेद रंग की कार में अवैध हथियारों के साथ मगरोड़ा हनुमान चौराहे से रेवास देवड़ा मंदसौर मध्य प्रदेश की तरफ हथियारों की खरीद-फरोख्त के लिए जा रहे थे. इन्हें पुलिस नाकाबंदी के दौरान रोका गया, तो कार चालक ने अपने बारे में गलत जानकारी दी.

इनामी अपराधी अयूब खान 10 अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार...

पढ़ें:illegal weapon factory in Dholpur: अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, उपकरणों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने उसकी पहचान इनामी अपराधी अयूब खान के रूप में की. यह सुनते ही अयूब कार से उतरकर भागा और पिस्टल से हवाई फायर किया. तभी दूसरे कार सवार ने भी भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. इसी बीच अयूब को भी पुलिस ने पीछा कर पकड़ (Pratapgarh criminal Ayub Khan arrested) लिया. तलाशी में पुलिस को 9 घातक हथियार और जिंदा कारतूस मिले. अयूब के साथी मोहम्मद अल्ताफ अली के पास से 315 बोर का देशी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस मिले.

पढ़ें:Karauli Police Big Action: अवैध हथियार के जखीरे के साथ इनामी बदमाश सहित 2 को दबोचा

मोस्ट वांटेड अयूब खान का आपराधिक डोजियर: अयूब थाना प्रतापगढ़ का हिस्ट्रीशीटर है. इसके विरुद्ध 18 प्रकरण दर्ज हैं. अयूब ने साल 2014 में बांसवाड़ा में सदर अबुलाला का मर्डर किया था, जो उस वक्त का चर्चित हत्याकांड था. मामला न्यायाल में विचाराधीन है. अयूब जिले में आपराधियों का मुख्य सरगना बनकर अपनी संगठित गैंग बनाकर हथियार की तस्करी, फिरौती, हत्या एवं हत्या का प्रयास एवं विवादित सम्पतियों के सौदे, अवैध ब्याज के धंधे एवं वाहन चोरी के नेटवर्क को जिले में ही नहीं पड़ोसी राज्य गुजरात, मध्यप्रदेश तक फैला रखा है.

पढ़ें:Jodhpur Police Action : एमपी से 12 हजार में पिस्टल लाकर जोधपुर में 20 हजार में बेचते थे, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार...6 पिस्टल बरामद

अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: जिले में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन आघात के तहत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 घातक हथियार जब्त किए गए हैं. इनमें 4 पिस्टल, 3 देशी कट्टा 315 बोर, 1 बाराबोर दो नाली, 1 बाराबोर एक नाली, 1 बाराबोर 315 शॉट गन, 2 जिंदा कारतूस 9 एमएम, पांच 315 बोर जिंदा कारतूस शामिल हैं. इस मामले में पुलिस न्यायालय से आरोपियों की पीसी रिमांड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ और अनुसंधान करेगी.

Last Updated : May 26, 2022, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details