राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जेल में कैद 5 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तलाशी के दौरान मिले थे मोबाइल और सिम - पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिला जेल में बीते दिनों तलाशी के दौरान मिले मोबाइल और निषिद्ध सामग्री मामले में मंगलवार को कोतवाली थाना पुलिस ने जेल में बंद 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

pratapgarh police arrested 5 miscreants in jail, crime news
जेल में बंद 5 बदमाश गिरफ्तार...

By

Published : Dec 15, 2020, 7:31 PM IST

प्रतापगढ़.जिला जेल में बीते दिनों तलाशी के दौरान मिले मोबाइल और निषिद्ध सामग्री मामले में मंगलवार को कोतवाली थाना पुलिस ने जेल में बंद 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाने के जांच अधिकारी प्रकाश चंद्र मीणा ने बताया कि 9 नवंबर को एसपी चुनाराम जाट के निर्देशन में जिला जेल में तलाशी अभियान चलाया गया था.

पढ़ें:प्रतापगढ़: 7 लाख की अफीम के साथ गिरफ्तार तस्कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर

जिसमें चार बदमाशों चेनाराम, जबराराम, भरत मेनारिया और अमजद अली पीथलबाड़ी के पास से मोबाइल, सिम और निषिद्ध सामग्री बरामद की गई थी. इसी तरह 17 नवंबर को ली गई तलाशी के दौरान अंबावली के रहने वाले अमजद अली के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया था.

पढ़ें:हनी ट्रैप मामले में वसूले गए थे 20 हजार रुपये, गिरफ्तार महिला से 8 हजार बरामद

जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत की ओर से पांचों बदमाशों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया. जिसके बाद प्रोडक्शन वारंट के जरिए पांचों आरोपियों को कोतवाली थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अब इन बदमाशों से बरामद मोबाइल और सिम के विषय में पूछताछ करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details