राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ पुलिस की कार्रवाई, 25 लाख की ब्राउन शुगर के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

प्रतापगढ़ पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए 200 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है.

pratapgarh police arrested smuggler,  Action of Pratapgarh Police
प्रतापगढ़ पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Feb 28, 2021, 3:45 PM IST

प्रतापगढ़. जिले की छोटीसादड़ी पुलिस ने रविवार को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 200 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर भी बरामद किया है. तस्करों के पास से बरामद की गई ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है.

प्रतापगढ़ पुलिस की कार्रवाई

पढ़ें-नाकाबंदी तोड़ बदमाशों ने की जोधपुर पुलिस पर फायरिंग, एक जवान के पैर में लगी गोली

सीआई मांगीलाल डांगी ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक शंकरलाल ओढ़ अपनी टीम के साथ कुंडाल तिराहे पर नाकेबंदी कर रहे थे. इस दौरान छोटीसादड़ी की तरफ से एक बाइक आती दिखाई दी, जिसको पुलिस ने रुकवाया. इसके बाद पुलिस ने बाइक सवार दोनों युवकों से पूछताछ की. पूछताछ में दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश ली. तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 200 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया.

पुलिस ने बताया कि तस्करों के पास से बरामद की गई ब्राउन शुगर की कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है. मामले में आरोपियों की मोटरसाइकिल जब्त कर ली है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details