प्रतापगढ़ (छोटीसादड़ी). जिले के छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र में आठ साल की मासूम के साथ दरिंदगी मामले में पुलिस ने महज 48 घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मासूम के साथ दरिंदगी के बाद उसी के चचेरे भाई ने उसकी हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. उदयपुर रेंज के आईजी बिनीता ठाकुर ने छोटीसादड़ी पुलिस थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया.
मासूम के साथ चचेरे भाई ने पहले की दरिंदगी, फिर हत्या परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि शुक्रवार की रात को उसका चचेरा भाई मारवाड की तरफ बकरियां खरीदने गया हुआ था. पीछे से उसके घर पर उसकी पत्नी और बच्चे थे. वहां उसकी 8 साल की मासूम पुत्री को रात को अज्ञात व्यक्ति ले गया. काफी तलाश के बाद भी मासूम नहीं मिली. मामला दर्ज होने के बाद दरिंदा पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
पुलिस ने ऐसे किया मामले का खुलासा
एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि थाना पुलिस की अलग-अलग पुलिस की टीमें गठित कर अपहरणकर्ता की तलाश के लिए रवाना किया गया. इस दौरान टीम ने आसपास खेतों में कुओं को खंगाला. जिस पर बालिका का शव पास ही बिना मुंडेर के करीब 40 फीट कुएं में पड़ा मिला. पुलिस ने शव को बाहर निकाला. शनिवार को पुलिस ने मासूम के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. लेकिन, बालिका के अंतिम संस्कार के दौरान उसका चचेरा भाई मौके पर नहीं था. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया.
रेप के बाद हत्या
दरिंदे भाई ने उसके साथ रेप कर हत्या की थी. आरोपी ने बताया कि अपनी मां के साथ सो रही मासूम बहन को रात के समय अपहरण कर एक कुए की तरफ ले गया. वहां मासूम के साथ दरिंदगी की. इसके बाद उसका गला दबाकर हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया.
उदयपुर रेंज के आईजी विनीत ठाकुर जब मेघपुरा गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंची तो पीड़िता मासूम की मां आईजी ठाकुर के सामने रो पड़ी. उसने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की.