प्रतापगढ़.जानलेवा महामारी कोविड-19 से बचाव के लिएजिले में लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.इसी कड़ी में शहर में लोगों को जानलेवा वायरस से बचाने के लिए जनजागरूकता की एक और मुहिम शुरू की गई है. जिसमें नगर परिषद प्रतापगढ़ ने कोरोना से बचा के लिए दीवारों पर जागरूकता संदेश लिखवाने शुरू कर दिए हैं.
बता दें कि, शहर के अभी वार्डों में सैनिटाइजेशन और फॉगिग निरंतर कराई जा रही है. वाट्सऐप के जरिए भी लोगों को जागरूकता के संदेश भेजे जा रहे हैं. इसके साथ ही पेंटर पिछले कुछ दिनों से लगातार शहर की दीवारों और सड़कों पर पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. शहर के धरियावद नाका, नीमच नाका, जीरो माइल सहित भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में दीवार लेखन का काम शुरू किया गया है. इसमें वायरस के लक्षण और बचाव की जानकारी दी गई है.