प्रतापगढ़. देश में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पिछले काफी समय से प्रतापगढ़ चिकित्सा विभाग का भी पूरा फोकस कोरोना वायरस पर ही टिका हुआ था. जिसके वजह से जिले में सामान्य मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन चिकित्सा विभाग ने अब इसका हल निकालते हुए मेडिकल मोबाइल यूनिट से गांवों और कस्बों में शिविर लगाकर सामान्य मरीजों के उपचार की सुविधा शुरू की है. साथ ही शहर और उपखंड मुख्यालय पर भी सामान्य मरीजों का उपचार करना शुरू कर दिया है.
इस तरह काम करेगी मेडिकल मोबाइल यूनिटः
सीएमएचओ वीके जैन ने बताया कि, इन मेडिकल मोबाइल वाहनों में लाउडस्पीकर की व्यवस्था भी की गई है. ताकि घरों में रह रहे लोगों को इसकी सूचना आसानी से मिल सके. प्रत्येक मोबाइल वाहन में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे. साथ ही लोगों को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेडिकल मोबाइल यूनिट की सुविधाएं मिल पाएगी.