प्रतापगढ़. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के बरखेड़ा कलां में शनिवार रात में शराब दुकान के ठेकेदार की 10 लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर (Ten miscreants beat up a liquor contractor to death) दी थी. मृतक शक्ति सिंह प्रतापगढ़ जिले के बोरदिया गांव निवासी थे. पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
बरखेड़ा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शराब ठेकेदार शक्ति सिंह चंद्रावत (29) निवासी बोरदिया जिला प्रतापगढ़ राजस्थान शनिवार को रात मे ग्राम नेगरुन स्थित शराब दुकान से कलेक्शन लेकर अपने तीन साथी विजय, प्रवीण व महेंद्र के साथ कार से अपने घर के लिए निकला था. बामनखेड़ी ताल मार्ग पर बोरबड़ा हनुमान मंदिर के पास रात्रि एक बजे करीब दस लोगों ने वाहन रूकवाया और शक्ति सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी.
लाठियों और हथियारों से की गई मारपीट में शक्ति सिंह बुरी तरह घायल हो गया. वहीं, बीच-बचाव में उसके तीनों साथियों को भी चोटें आईं हैं. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को शासकीय चिकित्सालय आलोट लाया गया. गंभीर घायल होने से ठेकेदार की रास्ते में ही मौत हो गई है.