राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Pratapgarh Crime News : ठेकेदार को पीट-पीटकर उतारा मौते के घाट, 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज - Pratapgarh latest news

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में प्रतापगढ़ जिले के शराब ठेकेदार की 10 लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर (Ten miscreants beat up a liquor contractor to death) दी थी. इस दौरान बदमाशों ने बीच बचाव करने आए शराब ठेकेदार के तीन साथियों को भी घायल कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. जानिए क्या है पूरा मामला...

Ten miscreants beat up a liquor contractor to death
पुलिस

By

Published : May 22, 2022, 10:04 PM IST

प्रतापगढ़. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के बरखेड़ा कलां में शनिवार रात में शराब दुकान के ठेकेदार की 10 लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर (Ten miscreants beat up a liquor contractor to death) दी थी. मृतक शक्ति सिंह प्रतापगढ़ जिले के बोरदिया गांव निवासी थे. पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

बरखेड़ा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शराब ठेकेदार शक्ति सिंह चंद्रावत (29) निवासी बोरदिया जिला प्रतापगढ़ राजस्थान शनिवार को रात मे ग्राम नेगरुन स्थित शराब दुकान से कलेक्शन लेकर अपने तीन साथी विजय, प्रवीण व महेंद्र के साथ कार से अपने घर के लिए निकला था. बामनखेड़ी ताल मार्ग पर बोरबड़ा हनुमान मंदिर के पास रात्रि एक बजे करीब दस लोगों ने वाहन रूकवाया और शक्ति सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी.

लाठियों और हथियारों से की गई मारपीट में शक्ति सिंह बुरी तरह घायल हो गया. वहीं, बीच-बचाव में उसके तीनों साथियों को भी चोटें आईं हैं. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को शासकीय चिकित्सालय आलोट लाया गया. गंभीर घायल होने से ठेकेदार की रास्ते में ही मौत हो गई है.

पढ़े:Alwar Youth Murder Case: हत्या के 27 दिन बाद पुलिस ने दी मृतक की खोपड़ी...परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

दिन में हुआ था दोनों पक्षों में विवाद: पुलिस के अनुसार शनिवार को दिन में कलेक्शन को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद रात में यह घटना घटी. पुलिस ने आलोट के सरकारी अस्पताल में रविवार सुबह शक्ति सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजन शव को पैतृक गांव बोरदिया ले गए.

दस लोगों पर दर्ज किया पुलिस ने केस: शराब दुकान कलेक्शन मामले में मृतक शक्ति सिंह की मौत के बाद बरखेड़ा पुलिस ने दस आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. इनमें सात आरोपी नामजद हैं. आरोपियों में लोकेन्द्र सिंह भाटखेड़ी, मांगूसिंह, सुमेर सिंह, ध्रूव, कृष्ण पाल, अंकित सिंह, मयंक सिंह के साथ तीन अन्य आरोपी हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details