प्रतापगढ. जिले में हो रही लगातार बारिश से 8 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं. जिला मुख्यालय पर 75 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. वहीं भवर सेमला बांध के तीन गेट भी खोले गए हैं. जाखम बांध के लबालब भरने से धरियावद उपखंड के किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई है क्योंकि किसानों को साल भर इसी बांध से सिंचाई के लिए पानी मिलता है. प्रतापगढ़ शहर और आसपास के इलाकों में पेयजल आपूर्ति भी इसी बांध से होती है.
वहीं अरनोद उपखण्ड के अचलपुरा गांव में उफनते नाले को पार करते हुए एक अध्यापक अपनी बाइक सहित नाले में बह गया. अध्यापक गुरुवार को स्कूल से अपने घर जा रहा था जब यह घटना हुई. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद अध्यापक को और उसकी बाइक को रस्सियों के सहारे नाले से बाहर निकाला.
रिमझिम बारिश की बूंदों ने उपखण्ड के मौसम को बनाया सुहावना-
उपखण्ड में सुबह से ही हो रही रिमझिम बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया है. ऐसे में लोगों को न सिर्फ गर्मी से राहत मिली है, बल्कि इसके साथ ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. उधर गुरुवार की रात भी तेज व हल्की बारिश हुई थी.