प्रतापगढ़.कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने मगंलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. गर्मी के दिनों में अस्पताल में रहने वाली अव्यवस्थाओं को देखते हुए जिला कलेक्टर औचक निरीक्षण करने पहुंची. यहां उन्होंने कोविड-19 के लिए अलग से आईसीयू बनाने को लेकर चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान जिला कलेक्टर ने अस्पताल में उपलब्ध करवाई जा रही चिकित्सा सेवाओं का भी निरीक्षण किया और आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
उन्होंने आईसीयू में बेड सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीके जैन, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी दायमा सहित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने कोविड-19 को लेकर दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की विस्तार से जानकारी ली.
जिला कलेक्टर ने ओपीडी और अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर को वार्डों के निरीक्षण में कई बेड पर चादर नहीं दिखा और खिड़कियों पर धूल जमी मिली. साथ ही कलेक्टर ने गर्मी के चलते बंद पड़े पंखों और गर्मी से बचाव की व्यवस्थाओं को लेकर भी निर्देश दिए.
दोबारा मिली अव्यवस्था तो होगी कार्रवाई...