राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: जिला आबकारी विभाग को इस बार 50 प्रतिशत हुआ मुनाफा, अब केवल 12 दुकानों की नीलामी शेष - Pratapgarh news

प्रतापगढ़ जिला आबकारी विभाग को इस बार 50 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है. जिले में अब केवल 12 दुकानों की नीलामी शेष है. जिला आबकारी अधिकारी ने आशा व्यक्त की कि इस साल मदिरा की बिक्री में इजाफा होगा और सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा.

प्रतापगढ़ हिंदी न्यूज, Pratapgarh District Excise Department
प्रतापगढ़ आबकारी विभाग को मुनाफा

By

Published : Apr 3, 2021, 3:33 PM IST

प्रतापगढ़.जिले में आबकारी विभाग को इस साल शराब की दुकानों की ऑनलाइन नीलामी से आरक्षित दर के मुकाबले 50 प्रतिशत ज्यादा राशि प्राप्त हुई है. जिले में आबकारी विभाग की ओर से 79 दुकानों के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिनमें से 65 का आवंटन हो चुका है.

जिला आबकारी अधिकारी सहदेव सिंह रत्नु ने बताया कि साल 2021- 22 के लिए इस बार दुकानों की नीलामी के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई गई थी, जो काफी फायदेमंद रही. जिले में 79 दुकानों के लिए आवेदन मांगे गए थे. जिनमें 65 शराब की दुकानें आवंटित हो चुकी है. इन आवंटित दुकानों में से 60 दुकानें तो शुरू भी हो चुकी है. बाकी की दुकानों के लिए प्रक्रिया जारी है.

यह भी पढ़ें.जयपुर सेंट्रल जेल में आपस में भिड़े खूंखार कैदी, कैदियों को अन्य जेलों में किया गया शिफ्ट

सहदेव सिंह रत्नू ने बताया कि बीते साल के मुकाबले रिजर्व प्राइस से 50 प्रतिशत ज्यादा में दुकानों की नीलामी हुई है. कई दुकाने तो 300 प्रतिशत से ज्यादा में नीलाम हुई है. रत्नू ने आशा व्यक्त की कि इस साल मदिरा की बिक्री में इजाफा होगा और सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा. इसके साथ ही जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में अब केवल 12 दुकानों का आवंटन शेष रह गया है. इन 12 दुकानों के लिए भी राज्य सरकार के आदेश अनुसार जल्द ही प्रक्रिया कर इन्हें नीलाम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें.अजमेर: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में सबसे कम दुकान हैं. धरियावद उपखंड क्षेत्र में बिकी है. धरियावद उपखंड में अभी भी 11 दुकानों का आवंटन बाकी है. इसके अलावा प्रतापगढ़ खंड में कुणी की दुकान अभी नीलाम होना शेष है. हालांकि, इस बार की नीलामी प्रक्रिया सरल होने के साथ-साथ राजस्व आय बढ़ाने वाली भी साबित हुई है. आबकारी विभाग में इस बार उन्हीं लोगों ने नीलामी में रुचि दिखाई है, जिन्हें दुकाने लेनी थी. इस बार की प्रक्रिया से गोटी की ओर से खुलने के बाद होने वाली शराब दुकानों की खरीद-फरोख्त पर भी रोक लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details