प्रतापगढ़.जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा की करते हुए उन्होंने सडक, बिजली, पानी, चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों से उनके विभाग की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की. इस अवसर पर उन्होंने बैठक में शामिल अधिकारियों से कहा कि विभागों की गतिविधियों को लेकर उच्च स्तर पर गहनता से समीक्षा की जा रही है. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही अधिकारी बिल्कुल भी नहीं बरते.
उन्होंने बैठक में संपर्क पोर्टल और जनसुनवाई के मुद्दों को समय से पूरा करने और विभागीय गतिविधियों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए. बैठक में मुख्य रूप से समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली खबरों का संज्ञान लेकर उन पर उचित निराकरण करने के भी निर्देश दिए. इसी तरह से वनाधिकार पट्टा, बिजली के पोल को शिफ्ट करने, चिकित्सा केंद्रों पर बिजली, पानी और दवाइयों की उपलब्धता, वन नेशन वन राशन के तहत शत प्रतिशत आधार सीडिंग, समाज कल्याण और जनजाति विभाग की योजनाओं, नरेगा, सिंचाई, ट्रैफिक, कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर विस्तार से जानकारी लेकर उचित निराकरण करने के निर्देश दिए.