प्रतापगढ़. चक्रवाती तूफान तौकते का असर प्रतापगढ़ में भी दिखने लगा है. जिले में तेज रफ्तार से हवा और धूल भरी आंधियों के साथ बरसात होने से मौसम में पूरी तरह बदलाव आ गया है. कलेक्टर रेणू जयपाल ने आम लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए किसी भी आपदा की स्थिति में आपातकालीन नंबरों पर सूचना देने की बात कही है.
कलेक्टर रेणू जयपाल ने कि जिले के सभी उपखंड अधिकारियों को बांध, तालाब और जलाशयों की स्थिति पर नजर रखने के साथ एक जेसीबी और ट्रक को तैयार रखने के निर्देश दिए हैं. चिकित्सा, स्वास्थ्य, विद्युत और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. जिला चिकित्सालय में विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर मरीजों को ऑक्सीजन के लिए किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए तीन जनरेटर की व्यवस्था की गई है. सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहीं भी सड़क टूटने के कारण मार्ग अवरुद्ध होता है तो उसको तत्काल ठीक करने के निर्देश भी जारी किए गए है. सड़कों पर पेड़ गिरने, विद्युत पोल गिरने से आवागमन बाधित होने पर तत्काल उस को सुचारू करने के निर्देश उपखंड अधिकारियों को प्रदान किए गए हैं.