राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अहमदाबाद सहित सात रूटों पर गुरुवार से चलेगी प्रतापगढ़ डिपो की बसें, रोडवेज ने शुरू की तैयारियां - सात रूटों पर चलेगी प्रतापगढ़ डिपो की बसें

प्रतापगढ़ डिपो की बसें गुरुवार से अहमदाबाद और उदयपुर सहित सात रूटों पर दौड़ने लगेंगी. इसके लिए डिपो और बसों को सैनेटाइज किया जा रहा है.

By

Published : Jun 8, 2021, 8:17 PM IST

प्रतापगढ़. पूरे प्रदेश के साथ रोडवेज के प्रतापगढ़ डिपो की बसें भी गुरुवार से रूटों पर दौड़ने लगेंगी. इसके लिए राजस्थान परिवहन निगम के प्रतापगढ़ डिपो ने फिलहाल अहमदाबाद और उदयपुर सहित सात रूट तय किए हैं. यहां बसें चलाने की तैयारी कर ली गई है. डिपो और बसों को सैनेटाइज किया जा रहा है.

निगम के मुख्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि राजस्थान सहित गुजरात के राज्य में प्रतापगढ़ रोडवेज की बसों का संचालन किया जाएगा. इसमें पहली बस प्रतापगढ़ से उदयपुर के लिए सुबह 5.30 बजे रवाना होगी. दूसरी बस प्रतापगढ़ से पाली के लिए सुबह 7.00 बजे रवाना होगी, तीसरी बस प्रतापगढ़ से अजमेर के लिए सुबह 8.00 बजे रवाना होगी, चौथी बस प्रतापगढ़ से अहमदाबाद के लिए सुबह 7.45 बजे रवाना होगी, पांचवीं बस प्रतापगढ़ से जोधपुर के लिए सुबह 8.00 बजे प्रतापगढ़ से रवाना होगी. छठी बस प्रतापगढ़ से जयपुर के लिए सुबह 10.30 बजे रवाना होगी. सातवीं बस प्रतापगढ़ से उदयपुर के लिए रात्रि 1.15 बजे रवाना होगी.

पढ़ेंःमहापौर और पार्षद निलंबन मामला, इंदिरा गांधी के आपातकाल की पुनरावृति कर रही गहलोत सरकार: भागीरथ चौधरी

वहीं मुख्य प्रबंधक मीणा ने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश के जिलों में बसों के संचालन के लिए हमें अभी अनुमति नहीं मिली है. आगे यदि अनुमति मिलती है, तो नियम अनुसार बसों का संचालन किया जाएगा.

प्रदेश भर में 1600 बसें चलाने का लक्ष्य

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से पूरे प्रदेश में आगामी गुरुवार से 1600 बसें रूट पर चलाने का लक्ष्य तय किया है. इस संबंध में रोडवेज के अध्यक्ष और प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग के माध्यम से विभागाध्यक्षों एवं मुख्य प्रबन्धको की बैठक ली और बसें चलाने के लिए तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए.

सीएमडी सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने 10 जून से सार्वजनिक परिवहन संचालन की अनुमति दी है. इसके बाद मांग और संसांधनों के अनुरूप मुख्य प्रबंधक बसों का संचालन करने के लिए तैयार रहें. सिंह ने बताया कि आम नागरिककी सुरक्षा की दृष्टि से राजस्थान रोडवेज के सभी बस स्टैण्डों पर थर्मल स्केनिंग के उपरान्त ही बस स्टैण्ड और बस में प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने रोडवेज स्टाफ को भी संक्रमण से सुरक्षा के लिए व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य प्रबन्धकों को दिए.

अब तक हुआ 90 लाख का नुकसान

प्रदेश में लॉकडाउन के तहत 10 मई से रोडवेज बसें बंद है. इस एक माह में रोडवेज के प्रतापगढ़ डिपो को 90 लाख से भी अधिक का नुकसान हुआ है. राजस्थान परिवहन निगम के मुख्य प्रबंधक मीणा ने बताया कि गुरुवार से बसों के संचालन की तैयारियां पूरी कर ली गई है. कोरोना की रोकथाम को लेकर सभी बसों को सैनिटाइज किया गया है.

पढ़ें-महापौर और पार्षद निलंबन मामला, इंदिरा गांधी के आपातकाल की पुनरावृति कर रही गहलोत सरकार: भागीरथ चौधरी

बस स्टैंड पर सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके बाद बस की क्षमता के अनुसार यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा. विभाग की ओर से रूटों की ऑनलाइन बुकिंग करनी है, तो रोडवेज की वेबसाइट रिजर्वेशन कराया जा सकता है. ऑनलाइन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा. यदि ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था नहीं है, तो बुकिंग काउंटर से अथवा परिचालक की मशीन से टिकट जारी कराई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details