प्रतापगढ़. कोरोना का प्रकोप प्रदेश में बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना का एक मरीज प्रतापगढ़ में भी मिला है. जिससे पूरे जिले में भय का माहौल बना हुआ है. जिसको लेकर जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने शनिवार को विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों की बैठक ली. कलेक्टर ने इस बैठक में जिले के सभी अधिकारियों को जिले के लोगों को कोराना से बचने के बारे में जानकारी देने की बात कही और लोगों को अफवाहों से दूर रहने की भी अपील की.
शहर में शुक्रवार देर रात को कोराना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि के बाद से भय का माहौल बना हुआ है. शहर के लगभग सभी बाजार पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. अन्तर्राज्यीय आवागमन पर भी प्रतिबंध लग चुका है. ऐसे में जिला प्रशासन लोगों से भयभीत न होने और नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है. सरकार लोगों से होम आइसोलेशन में रहने की अपील कर रही है. शहर में लोगों का आवागमन भी लगभग बंद हो चुका है. लोक डाउन के आदेश भी जिला कलेक्टर की ओर से जारी कर दिए गए हैं. जिले में लोगों को जागरूक कर कोराना से बचने की हिदायत दी जा रही है.