प्रतापगढ़. कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में पांच हजार कार्मिकों को टीके लगाए गए. राज्य सरकार की ओर से शुरू किए गए कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के तहत पहले चरण में अब तक कोरोना वॉरियर सहित स्वास्थ्य कर्मी और फर्स्ट लाइन 5 हजार कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीके लगाए जा चुके हैं.
गुरुवार को जिला अस्पताल में कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने टीका लगवा कर वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत की है. दूसरे चरण में प्रशासनिक अधिकारियों सहित 286 कर्मचारियों को टीके लगाए जाएंगे. सीएमएचओ वीडी मीणा ने बताया कि कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों के लिए लंबे समय से स्वास्थ्य कर्मियों और वैज्ञानिकों की ओर से रिसर्च किया जा रहा था. जिसका परिणाम सभी के सामने हैं.