राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने कोरोना वैक्सीनेशन लगवाकर की दूसरे चरण की शुरुआत, 150 कार्मिकों को लगेगा टीका - Corona vaccination in Pratapgarh

कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में पांच हजार कार्मिकों को टीके लगाए गए. गुरुवार को दूसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत प्रतापगढ़ कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने टीका लगवा कर की. यहां 150 कार्मिकों को लगाया जाएगा टीका.

प्रतापगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन, Corona vaccination in Pratapgarh
कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने लगवाया कोरोना टीका

By

Published : Feb 4, 2021, 2:25 PM IST

प्रतापगढ़. कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में पांच हजार कार्मिकों को टीके लगाए गए. राज्य सरकार की ओर से शुरू किए गए कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के तहत पहले चरण में अब तक कोरोना वॉरियर सहित स्वास्थ्य कर्मी और फर्स्ट लाइन 5 हजार कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीके लगाए जा चुके हैं.

कलेक्टर ने कोरोना वैक्सीन लगवाके दूसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत की

गुरुवार को जिला अस्पताल में कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने टीका लगवा कर वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत की है. दूसरे चरण में प्रशासनिक अधिकारियों सहित 286 कर्मचारियों को टीके लगाए जाएंगे. सीएमएचओ वीडी मीणा ने बताया कि कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों के लिए लंबे समय से स्वास्थ्य कर्मियों और वैज्ञानिकों की ओर से रिसर्च किया जा रहा था. जिसका परिणाम सभी के सामने हैं.

पढ़ेंःफलों का कारोबारी बन एक बच्चे की मां के साथ रह रहा था गैंगस्टर पपला, गर्लफ्रेंड से भी हुई थी इसी बात पर तकरार

उन्होंने आशा व्यक्त की की यह वैक्सीन कोरोना महामारी से पूर्ण रूप से निजात दिलाएगी. गुरुवार को कलेक्टर जोरवाल ने टीका लगवाने के बाद सभी कार्मिकों से कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है. कलेक्टर अनुपमा जोरवाल के साथ एसडीएम शिवचरण शर्मा, शांतिलाल चेतीवाल और रेवेन्यू डिपार्टमेंट के 150 लोगों को दूसरे चरण के तहत आज टीके लगाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details