पाली.पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर मंगलवार को पाली जिला मुख्यालय से मतदान दल रवाना हुए. मतदान दल के रवाना होने से पहले जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन सहित कई चुनावी अधिकारियों ने इन सभी दल को चुनाव संबंधी अलग-अलग प्रशिक्षण दिया.
पंचयाती राज चुनाव को लेकर कलेक्टर ने मतदान दल को ईवीएम मशीन और मत पेटियां देकर रवाना किया. जानकारी है कि पाली में पंचायती राज के प्रथम चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं. वहीं दूसरे चरण के मतदान 22 जनवरी को होने जा रहे हैं. इसमें पाली की तीन पंचायत समिति पाली, देसूरी और सोजत को शामिल किया गया है. इन तीनों पंचायत समिति के 86 ग्राम पंचायतों पर सरपंच और वार्ड पंचों के मतदान होंगे.