प्रतापगढ़. जिले की पुलिस अब लॉकडाउन तोड़ने वाले और किसी भी मौके पर भीड़ एकत्रित कर कानून की और व्यवस्था की स्थिति खराब करने वालों पर ड्रोन से नजर रखेगी. इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से जिला पुलिस को एक अत्याधुनिक ड्रोन प्राप्त हुआ है. इस ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस अशांति पैदा करने वाले लोगों और उनके वाहनों को ट्रेस करेगी.
पुलिस उप अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शहर की गलियों, घनी आबादी वाले इलाकों और छतों पर निगरानी के लिए पुलिस मुख्यालय, जयपुर की ओर से एक अत्याधुनिक ड्रोन कैमरा प्रतापगढ़ जिला पुलिस को प्राप्त हुआ है. इसके माध्यम से लॉकडाउन के दौरान ऊंचाई से किसी भी तरह के हलचल पर नजर रखी जा सकेगी और ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सकेगी. जो अनावश्यक रूप से गलियों में या अपनी छतों पर एकत्रित हो रहे हैं.