राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन तोड़ने वालों की अब नहीं खैर, प्रतापगढ़ में ड्रोन से नजर रखेगी पुलिस - प्रतापगढ़ में कोरोना वायरस

प्रतापगढ़ में प्रशासन अब लॉकडाउन तोड़ने वालों पर ड्रोन कैमरे की मदद से नजर रखेगी. इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से जिला पुलिस को एक अत्याधुनिक ड्रोन प्राप्त हुआ है. वहीं इस ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस अशांति पैदा करने वाले लोगों और उनके वाहनों को ट्रेस करेगी.

प्रतापगढ़ में ड्रोन से नजर,  coronavirus news, rajasthan news,  pratapgarh news,  प्रतापगढ़ पुलिस मुख्यालय,  drone cameras in pratapgarh, प्रतापगढ़ में लॉकडाउन
ड्रोन से नजर रखेगी पुलिस

By

Published : Apr 14, 2020, 4:42 PM IST

प्रतापगढ़. जिले की पुलिस अब लॉकडाउन तोड़ने वाले और किसी भी मौके पर भीड़ एकत्रित कर कानून की और व्यवस्था की स्थिति खराब करने वालों पर ड्रोन से नजर रखेगी. इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से जिला पुलिस को एक अत्याधुनिक ड्रोन प्राप्त हुआ है. इस ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस अशांति पैदा करने वाले लोगों और उनके वाहनों को ट्रेस करेगी.

प्रतापगढ़ में ड्रोन से नजर रखेगी पुलिस

पुलिस उप अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शहर की गलियों, घनी आबादी वाले इलाकों और छतों पर निगरानी के लिए पुलिस मुख्यालय, जयपुर की ओर से एक अत्याधुनिक ड्रोन कैमरा प्रतापगढ़ जिला पुलिस को प्राप्त हुआ है. इसके माध्यम से लॉकडाउन के दौरान ऊंचाई से किसी भी तरह के हलचल पर नजर रखी जा सकेगी और ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सकेगी. जो अनावश्यक रूप से गलियों में या अपनी छतों पर एकत्रित हो रहे हैं.

पढ़ेंःलॉकडाउन के बढ़ने के साथ 3 मई तक बंद रहेगा फ्लाइट और ट्रेन का संचालन

मीणा ने बताया कि ड्रोन कैमरे में अत्याधुनिक 15 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है. जिसमें 10x जूम क्वालिटी है. यह ड्रोन कैमरा 2 किलोमीटर के एरिया में अपनी नजर रखेगा. यह ड्रोन ऊंचाई से किसी भी वाहन और सामान्य व्यक्ति को चिन्हित कर सकता है. जिससे कानून और व्यवस्था की स्थिति में बाधा डालने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा सकेगी. ड्रोन कैमरा आने के बाद पुलिस को संकरी गलियों में और छतों से होने वाले किसी भी तरह के मूवमेंट पर नजर रखने में आसानी होगी. वहीं मंगलवार को इस कैमरे का ट्रायल भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details