राजस्थान

rajasthan

By

Published : Dec 31, 2020, 6:09 PM IST

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में नए साल को लेकर पुलिस सख्त...शाम 7 बजे से बाजार रहेगा बंद

प्रतापगढ़ में नए साल में प्रशासन की ओर से कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. शाम 7 बजे से बाजारों को बंद करने की घोषणा की गई है. लोगों से नए साल का जश्न अपने घरों में ही रहकर मनाने की अपील की गई है.

new year celebration, police strict
प्रतापगढ़ में नए साल को लेकर पुलिस सख्त

प्रतापगढ़. नए साल में प्रशासन की ओर से कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. शाम 7 बजे से बाजारों को बंद करने की घोषणा की गई है. लोगों से नए साल का जश्न अपने घरों में ही रहकर मनाने की अपील की गई है. प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक पीयूष कविया ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर परिषद क्षेत्र में 31 दिसंबर शाम 7 बजे से 1 जनवरी सुबह 6 बजे तक सख्ती से कर्फ्यू लगाया जाएगा.

प्रतापगढ़ में नए साल को लेकर पुलिस सख्त

नव वर्ष पर होने वाले जश्न पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. लोगों से अपील की गई है कि वह अपने घरों पर ही रह कर नव वर्ष के कार्यक्रम करें. कविया ने बताया कि कोरोना की गाइडलाइन के तहत जो भी इस तरह के आयोजन कर कर्फ्यू का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी. साथ ही नववर्ष पर हुड़दंग मचाने वाले, तेज गति से बाइक चलाने वाले और ऊंची आवाज में हॉर्न बजाने वाले चालकों के खिलाफ भी सख्ती बरती जाएगी.

यह भी पढ़ें-ACB की कार्रवाई, 7000 रुपये रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल रंगे हाथों गिरफ्तार

पुलिस और प्रशासन की ओर से जारी आदेशों के बाद शहर में होने वाले नववर्ष के जश्न इस साल फीके रहेंगे. कई लोगों ने नगर परिषद क्षेत्र से बाहर जाकर नववर्ष के आयोजन करने की तैयारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details