प्रतापगढ़.पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस की ओर से शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में डेमो किया गया. इस दौरान पुलिस द्वारा आधुनिक उपकरणों का भी प्रदर्शन किया गया.
पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देशन में आयोजित किए गए इस डेमो में दंगाइयों को नियंत्रित करने के लिए क्विक रिस्पांस टीम, राइट ड्रील टीम और पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से अभ्यास किया. जाट ने बताया कि जिले में पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव में मतदाता भय मुक्त होकर मतदान कर सकें. चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में हो, इसके लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों द्वारा अत्याधुनिक उपकरणों का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें हेलमेट कैमरा, बॉडी ऑन कैमरा और नए तरह के ग्रेनेड व ड्रोन कैमरा के विषय में जानकारी प्रदान की गई.