प्रतापगढ़.छोटीसादड़ी में शुक्रवार देर शाम करीब 8 से 9 बजे के बीच कुछ लोगों ने पत्रकार पारस जणवा के मारपीट कर उनका अपहरण कर लिया था. इस मामले में की जांच कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्रकार को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है. बताया जा रहा है कि वारदात में लिप्त व्यक्ति चौधरी धर्मकांटा का संचालक जसवंत जाट है.
जानकारी के अनुसार पत्रकार साथी पारस जणवा अपने ऑफिस पर खबरों को प्रेषित कर रहे थे. इसी दौरान कुछ लोग उनके साथ मारपीट कर उन्हें शिफ्ट गाड़ी में डालकर ले गए थे. सूचना मिलते ही नगर के पत्रकार साथी छोटीसादड़ी पुलिस थाने पहुंचे और रोष व्यक्त करते हुए पत्रकार साथी जणवा की शीघ्र तलाश के साथ आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की.
इस पर थानाधिकारी ने तुरंत एक्शन में लेते हुए पत्रकार को तलाशने के लिए 3 टीमों का गठन कर रवाना किया. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पत्रकार पारस जणवा को रिहा करवा लिया. पुलिस अपहरणकर्ता के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.