राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : पुलिस जन सहभागिता का आयोजन, जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना रही मुख्य अतिथि - धरियावद न्यूज

प्रतापगढ़ के धरियावद में पुलिस जन सहभागिता बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने आम जनता से पुलिस को सहयोग करने की अपील की है. जिससे जिले में अपराध पर लगाम लगा शांति बहाल की जा सके.

Police public participation dhariyawar, प्रतापगढ़ पुलिस जन सहभागिता बैठक

By

Published : Sep 22, 2019, 1:41 PM IST

धरियावद (प्रतापगढ़). धरियावद के श्री क्षेत्र तीर्थ संस्थान नंदनवन में पुलिस जन सहभागिता बैठक का आयोजन हुआ. जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना मुख्य अतिथि और संस्थापक प्रतिष्ठाचार्य हंसमुख जैन कार्यक्रम में मौजूद रहें. पूजा अवाना ने विद्यालय के बच्चों, सीएलजी सदय, पुलिस मित्र और आमजन से कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की.

धरियावद में पुलिस जनसभागिता की बैठक आयोजित

इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र कुमावत, सीआई डूंगरसिंह चुंड़ावत, थानाधिकारी केशुराम खटीक और हेमंत कुमार ने भी आवश्यक जानकारी से अवगत कराया. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने कहा कि आम जनता के सहयोग से कानून व्यवस्था बनाये रखने में मदद मिलती है. पुलिस और जनता में संवाद होता है तो आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय व्याप्त रहती है. जिससे जनता की सुरक्षा करने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें. झुंझुनू में जल्द खुलेगा मेडिकल कॉलेज, बीडीके अस्पताल में तलाशी जा रही संभावनाएं

साथ ही पूजा अवाना ने कहा कि धरियावद क्षेत्र में आमजन का पुलिस में विश्वास और अच्छा तालमेल के चलते अपराध कम होते हैं. खासकर इस क्षेत्र में जाति और धर्मावलंबियों के बीच भाईचारा देखने को मिला है, जो एक अच्छा संदेश है. पुलिस सेवक के रूप में कार्य करेगी तो सशक्त समाज कानून व्यवस्था मजबूत होगी. कार्यक्रम के तहत बालिकाओं ने डेमो के माध्यम से पुलिस का सहयोग करने हेतु नाट्य प्रस्तुत किया.

साथ ही बाढ़ आने के दौरान जिन पुलिस कांस्टेबल ने अच्छा कार्य किया उनको सम्मानित किया गया. आयोजित कार्यक्रम में शिरोमणि प्रतिष्ठाचार्य हंसमुख जैन को उत्कृष्ट आयोजन संपादित कराने पर जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना द्वारा स्मृति चिन्ह और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें. उपचुनाव की तरीखों के एलान के साथ BJP की तैयारी शुरू, राजेंद्र राठौड़ को मंडावा तो अरुण चतुर्वेदी को खींवसर की जिम्मेदारी

छोटे बच्चों को वन विभाग की नर्सरी का कराया भ्रमण

धरियावद के डिजनी वैली स्कूल के छोटे बच्चों को वन विभाग की नर्सरी का भ्रमण कराया गया. डिजनी वैली विद्यालय के प्री-प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों को धरियावद वन्य पौधशाला में शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया. जिसमें विद्यार्थियों ने बीज की बुवाई से लेकर एक संपूर्ण पेड़ बनने तक की प्रकिया को जाना. साथ ही विद्यार्थियों ने बीजों की बुवाई और वृक्षारोपण भी किया. इसी कड़ी में उन्हें बीज, खाद, उर्वरक, मिट्टी और केचुओं से भी रूबरू करवाया गया. साथ ही विद्यार्थियों ने हरित गृह का भी अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details