प्रतापगढ़. जिले के पारसोला इलाके में 3 मार्च को हुई लूट के मामले को पुलिस ने रविवार को खुलासा किया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें खुद प्रार्थी ने ही लूट की साजिश रची थी. पुलिस ने आरोपी से 92 हजार रुपए बरामद किए है.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पारसोला थाने में 3 मार्च को समरथलाल पुत्र गौतमलाल मीणा निवासी भाट भमरीया थाना सालमगढ़ ने रिपोर्ट दी थी. पुलिस ने बताया कि उसने (समरथलाल) रिपोर्ट में कहा कि वह समूह लोन ब्रांच पारसोला से मूंगाणा, कालीछापर, तलाईफला लोदिया, कुण्डी में सुबह लोन के कलेक्शन के लिए बाइक से गया था. शाम को मोवनीबाई पत्नी केशीया मीणा कुंडी फला में रुपए लिए. उसके घर से शाम को रवाना होकर मूंगाना हॉस्पिटल के सामने कच्चा मार्ग पर पहुंचा. मूंगाना की तरफ से सामने से दो अज्ञात युवकों ने मोटरसाइकिल से रास्ता रोक लिया. सबसे पहले गर्दन पकड़ी और मोबाइल तोड़ दिया. एक ने चाकू निकाला डरा धमकाकर जेब से रुपए निकाल लिए, जिसमें 98 हजार 75 रुपए लेकर हॉस्पिटल के सामने से लोदिया की तरफ भाग गए.
पढ़ें :Jhalawar Blind Murder Case: ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश ,प्रेम प्रसंग बना निर्मम हत्या का कारण