राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खुद की रची साजिश में फंसा युवक, पुलिस ने लूट की वारदात का किया खुलासा - Pratapgarh latest news

प्रतापगढ़ में करीब एक लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया (Police disclosed loot in Pratapgarh) है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.

Pratapgarh Police disclosed loot
पुलिस ने लूट की वारदात का किया खुलासा

By

Published : Mar 5, 2023, 8:05 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के पारसोला इलाके में 3 मार्च को हुई लूट के मामले को पुलिस ने रविवार को खुलासा किया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें खुद प्रार्थी ने ही लूट की साजिश रची थी. पुलिस ने आरोपी से 92 हजार रुपए बरामद किए है.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पारसोला थाने में 3 मार्च को समरथलाल पुत्र गौतमलाल मीणा निवासी भाट भमरीया थाना सालमगढ़ ने रिपोर्ट दी थी. पुलिस ने बताया कि उसने (समरथलाल) रिपोर्ट में कहा कि वह समूह लोन ब्रांच पारसोला से मूंगाणा, कालीछापर, तलाईफला लोदिया, कुण्डी में सुबह लोन के कलेक्शन के लिए बाइक से गया था. शाम को मोवनीबाई पत्नी केशीया मीणा कुंडी फला में रुपए लिए. उसके घर से शाम को रवाना होकर मूंगाना हॉस्पिटल के सामने कच्चा मार्ग पर पहुंचा. मूंगाना की तरफ से सामने से दो अज्ञात युवकों ने मोटरसाइकिल से रास्ता रोक लिया. सबसे पहले गर्दन पकड़ी और मोबाइल तोड़ दिया. एक ने चाकू निकाला डरा धमकाकर जेब से रुपए निकाल लिए, जिसमें 98 हजार 75 रुपए लेकर हॉस्पिटल के सामने से लोदिया की तरफ भाग गए.

पढ़ें :Jhalawar Blind Murder Case: ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश ,प्रेम प्रसंग बना निर्मम हत्या का कारण

पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए तीन टीमों का गठन किया. संदिग्धों से पूछताछ की गई. समरथ के फाइनेंस कार्यालय से समूह की वसूली गई राशि स्थान से घटना स्थल तक बारीकी से पड़ताल की. जिसमें लूट की वारदात पर शंक हुई. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि इस पर समरथलाल को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गईं. इस पूछताछ में उसने वारदात फर्जी बताई.

पढ़ें :Sirohi Police Action: गुजरात जा रही कार से हवाला के 3 करोड़ रुपए बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की पूछताछ में उसने (समरथलाल) बताया कि कुछ जमीन खरीदी थी. कर्जा होने से घटना के दिन कलेक्शन राशि ज्यादा होने से नियत में खोट आ गई. इससे 92 हजार रुपए अलग निकाल कर पत्थरों के नीचे दबाकर घटनास्थल पर खुद ही मोबाइल तोड़कर दिया. साथ ही पैंट की जेब फाड़कर झूठी कहानी बना कर लूट की घटना को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details