प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरुवार को छह डम्पर पकड़े हैं. पुलिस ने चार चालकों को गिरफ्तार भी किया है. वही, दो आरोपी मौके से फरार हो गए.
एसआई देवीलाल खटीक ने बताया कि पुलिस ने नेशनल हाईवे स्थित कारुंड़ा चौराहा के पास अवैध रूप से बजरी से भरे हुए और परिवहन करते हुए छह डंपर को रोका. डम्पर की जांच की तो सामने आया की उक्त वाहनों में अवैध रुप से बजरी परिवहन की जा रही थी. पुलिस ने डंपरों को थाना छोटीसादड़ी पर खड़े करवाये है.
भीलवाड़ा से प्रतापगढ़ ले जा रहे थे अवैध बजरी
एसआई देवीलाल खटीक ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में वाहन चालकों ने बताया कि ऊक्त बजरी भीलवाड़ा जिले से चोरी छिपे वाहनों में भर कर प्रतापगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर खाली करना था. पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए वाहनों को तिरपाल से ढक कर ले जा रहे थे. पुलिस ने कुल छह बजरी से भरे डम्पर जब्त कर चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है. दो वाहन चालक मौके से फरार हो गए. जिस पर छोटीसादड़ी थाने पर छह प्रकरण दर्ज किए गए. पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है.
पढ़ें-धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाली महिला सहित तीन लोग गिरफ्तार