प्रतापगढ़. जिले में इन दिनों एसपी चुनाराम जाट के निर्देशानुसार लोकल एवं स्पेशल एक्ट के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत प्रतापगढ़ की छोटीसादड़ी पुलिस ने उपखंड क्षेत्र में पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उसके कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद किया है.
थानाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस की निगरानी तंत्र और मुखबिर से जानकारी मिली की एक युवक ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो अपलोड किए हैं और उसके पास अवैध पिस्टल है. जिसका पिस्टल के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने हेड कांस्टेबल उमेश सिंह, कांस्टेबल मुकेश कुमार, महिपाल सिंह, सुरेश चंद, जोगाराम, विनय प्रताप सिंह की एक टीम गठित की.