प्रतापगढ़. जिले के गंधेर गांव में पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए पानी की मोटर चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी के आरोप में दो लोगों पकड़कर उनके पास से तीन मोटर जब्त की हैं. जिनकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई जा रही है.
जांच अधिकारी गीतालाल ने बताया कि चार अप्रेल को थाना क्षेत्र के गंधेर गांव के तालाब से पानी की मोटरें चोरी हुई थी. जिस पर पुलिस संदेह के आधार पर कुछ आरोपियों से पूछताछ कर रही थी. शनिवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र के ही आमलीखेड़ा गांव के श्यामलाल और दिनेश मीणा को पकड़कर उनसे पूछताछ की गई. जिसमें उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है.