प्रतापगढ़. जिले की पारसोला थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चोरों के सरगना सहित 6 चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरों के पास से 12 मोटर साइकिल बरामद की गई हैं.
डीएसपी अरविंद कुमार विश्नोई ने बताया कि क्षेत्र में सक्रिय और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए थाना पारसोला में थानाधिकारी मोहन सिंह चंद्रावत के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी के मुख्य आरोपी खेतिया मीणा को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम बताए जिसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार किया गया.