राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में पहुंचे राजनीतिक पार्टी के लोग, पुलिस ने सख्ती से हटाया - प्रतापगढ़ पुलिस प्रशासन

प्रतापगढ़ में चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा. धमोतर पंचायत समिति क्षेत्र में चल रहे मतदान के दौरान कुलमिपुरा मतदान केंद्र पर राजनीतिक दलों की ओर से 200 मीटर की परिधि में टेंट और झंडे बैनर लगाने पर पुलिस ने सख्ती से इन्हें हटवाया.

पंचायतराज चुनाव, Panchayat Raj Elections
मतदान केंद्र के बाहर मुस्तैद पुलिस-प्रशासन

By

Published : Dec 5, 2020, 1:59 PM IST

प्रतापगढ़. जिले में चौथे चरण में मतदान को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा. चुनाव आयोग के निर्देश का पालन कराने के लिए पुलिस ने शक्ति का भी उपयोग किया.

200 मीटर की परिधि में पहुंचे राजनीतिक पार्टी के लोगों को पुलिस ने सख्ती से हटाया

धमोतर पंचायत समिति क्षेत्र में चल रहे मतदान के दौरान कुलमिपुरा मतदान केंद्र पर राजनीतिक दलों की ओर से 200 मीटर की परिधि में टेंट और झंडे बैनर लगाने पर पुलिस ने सख्ती से इन्हें हटवाया. पुलिस ने चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसाय मतदान केंद्र से 200 मीटर परिधि की दूरी में निजी वाहन को रखने और राजनीतिक दलों के टेंट को लगाने की हिदायत दी.

पढ़ेंःसरकार से सहमति नहीं बनी तो राजस्थान के किसान भी करेंगे दिल्ली कूच: हिम्मत सिंह

निर्वाचन विभाग की ओर से सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों को अपने अंगरक्षकों के साथ मतदान केंद्रों की 100 मीटर की परिधि में आने से रोके रखा. निर्वाचन आयोग की ओर से प्राधिकृत व्यक्तियों के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति का सेलफोन, कॉडलेस फोन आदि लेकर मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में जाने पर रोक लगाई रखी.

मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में लाउडस्पीकर और मेगाफोन आदि का प्रयोग नहीं किया गया. मतदान केंद्र से 200 मीटर के दायरे में पांच या उससे अधिक व्यक्ति का एकत्रित होने पर भी पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें हटाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details