प्रतापगढ़.मंगलवार को प्रोफेसर हेड ऑफ शिशु विभाग डॉ. विवेक अरोड़ा ने प्रतापगढ़ जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. डॉ. अरोड़ा ने जिला अस्पताल और मातृ और शिशु इकाई का निरीक्षण किया. यहां की व्यवस्थाओं और सुविधाओं के बारे में उन्होंने जायजा लिया. जल्द ही अस्पताल में डिप्लोमा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट पहुंचेंगे. मातृ एवं शिशु रोग इकाई के डॉ. धीरज सेन ने बताया कि यहां दो विषयों पर डिप्लोमा की तैयारी करवाई जाएगी. इसमें शिशु रोग और नेत्र रोग विषय में पीजी करने वाले स्टूडेंट्स को यहां डिप्लोमा पढ़ाई के साथ उन्हें प्रेक्टिस करवाई जाएगी.
प्रथम वर्ष में यहां चार स्टूडेंट डिप्लोमा की पढ़ाई के लिए आएंगे. इसमें दो नेत्र रोग विषय और दो शिशु रोग विषय के स्टूडेंट होंगे. प्रथम वर्ष के बाद द्वितीय वर्ष में इन स्टूडेंट की संख्या बड़ कर आठ हो जाएगी. जिसमें चार प्रथम वर्ष के नए और चार द्वितीय वर्ष में जाने वाले स्टूडेंट शामिल होंगे. प्रदेश में खाली पड़े विशेषज्ञों के आधे खाली पड़े पद डिप्लोमा कोर्स कर रहे स्टूडेंट को विशेषज्ञ डॉक्टर बनाकर सरकारी चिकित्सा सेवा को बेहतर किया जा सकेगा.