राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पशु बाड़े में घुसे दो पैंथर, मवेशियों और परिवार को निकाला सुरक्षित - मवेशियों और परिवार को सु​रक्षित बाहर निकाला

प्रतापगढ़ के देवगढ़ थाना क्षेत्र के देवाकमाता जंगल के एक पशु बाड़े में दो पैंथर घुस आए. वन विभाग की टीम ने वहां मौजूद मवेशियों और परिवार को सु​रक्षित बाहर निकाला. रेस्क्यू के दौरान दोनों पैंथर जंगल की तरफ भाग गए.

Panther entered in animal shed in Pratapgarh
पशु बाड़े में घुसे दो पैंथर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 13, 2023, 5:44 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के देवगढ़ थाना इलाके के देवाकमाता के जंगल में गुरुवार रात को पशु बाड़े में दो पैंथर घुस गए. सूचना पर वन विभा गौर स्थानीय पुलिस ने मवेशियों और वहां मौजूद परिवार को सुरक्षित निकाला. पैंथर्स को रेस्क्यू करने की कोशिश की गई, लेकिन वे भागकर जंगल में चले गए.

सहायक वन संरक्षक दारासिंह राणावत ने बताया कि देवाकमाता के जंगल में मेहंदीखेड़ा वन क्षेत्र के चोखा गांव में देवीलाल और धनपाल मीणा ने एक मगरी पर बाड़ा बना रखा है. इसके साथ ही करीब पांच बीघा क्षेत्र में खेत पर तारबंदी की हुई है. वहां से दोनों ने गुरुवार रात करीब 1 बजे पुलिस और वन विभाग को सूचना दी कि बाड़े में दो पैंथर घुस आए हैं. इस पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. सबसे पहले वहां से परिवार के सदस्यों और मवेशियों को एक-एक कर बाहर निकाला गया और सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.

पढ़ें:Panther movement in Mount Abu : शहर की घनी आबादी में दिखा पैंथर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

इस दौरान दोनों पैंथर बाड़े के पास नाले और झाड़ियों में छुपे रहे. रात होने के कारण वहां एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया. सुबह करीब 6 बजे से रेस्क्यू अभियान चलाया गया. कर्मचारियों ने पैंथर को रेस्क्यू करने की प्लानिंग की और उन्हें पकड़ने के​ लिए मुस्तैद रहे. हालांकि इसी दौरान झाड़ियों में छुपे पैंथर भागकर जंगल में चले गए. इसके बाद रेस्क्यू टीम ने राहत की सांस ली. टीम की सजगता से कोई हानि नहीं हुई.

पढ़ें:Panther attack in Ajmer: पैंथर ने किया 4 बकरियों का शिकार, अन्य 4 को किया गंभीर घायल, दहशत में ग्रामीण

मगरी पर बाड़ा नहीं बनाने की दी हिदायत:जिस स्थान पर खेत ओर बाड़ा बनाया हुआ है. वह जमीन वन विभाग की है. ऐसे में वन विभाग ने यहां से खेत की लोहे की जाली हटा दी है. इसके साथ ही यहां से बाड़ा और जाली को हटाने के निर्देश दिए हैं. वहीं मगरी पर बाड़ा नहीं बनाने की हिदायत दी गई है.

पढ़ें:सिरोही में दिखा भालुओं और पैंथर का मूवमेंट, वीडियो वायरल

मौके पर तैनात की गई वन विभाग की टीम:वन विभाग की ओर से मौके पर कर्मचारियों की टीम को तैनात किया गया है. बताया गया है कि एक बार जिस स्थान पर पैंथर के लिए शिकार आसान होता है. वहां वह दोाबरा रात को आता है. इस कारण विभाग की टीम को यहां लगातार 3 दिनों तक तैनात किया गया है. जिससे मवेशियों और किसान के परिवार की सुरक्षा हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details